Top News

चंडीगढ़ में हमले की नाकाम कोशिश, 2 आतंकी गिरफ्तार, विस्फोटक और हथियार बरामद



पंजाब एवं हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़ में बीती रात को बड़ी आतंकी हमले की कोशिश नाकाम की गई है.चंडीगढ़ के सेक्टर-39 में दाना मंडी के पास दो संदिग्धों को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है. इनके पास से हथियार और विस्फोटक सामग्री बरामद की गई है. पुलिस ने दो आरोपियों से एक ब्लैक कलर का बैग बरामद किया है और इसमें विस्फोटक रखा गया था.

जानकारी के मुताबिक, यह दोनों आतंकी हैप्पी पसिया के गुर्गे बताई जा रहे हैं, जो की एक बड़ी वारदात को अंजाम देने और कोई ब्लास्ट करने की फिराक में आए थे. अब इन्होंने चंडीगढ़ में हमला करना था या पंजाब में, इसको लेकर पुलिस जांच में जुड़ गई है. पूछताछ में अभी तक यह सामने आया है कि मास्टरमाइंड का सिर्फ दोनों को आदेश आना था और इसके बाद ही दोनों को हमला करना था.


हालांकि इससे पहले भी सुरक्षा एजेंटीयों ने चंडीगढ़ पुलिस को अलर्ट किया था कि चंडीगढ़ के कुछ थाने बदमाशों के टारगेट पर हैं, जिनको बम से उड़ने की कोशिश की जाएगी. इसके बाद चंडीगढ़ पुलिस क्राइम ब्रांच लगातार इस पर काम कर रही थी. पुलिस फिलहाल अभी कैमरे पर कुछ नहीं बोल रही है और शुक्रवार को इस मामले में प्रेस वार्ता की जाएगी. पुलिस के मुताबिक, इनका पाकिस्तान और इंडिया पर चल रहे हालात से कोई लेना-देना नहीं है. गौरतलब है कि बीते समय में इससे पहले दो जगह ग्रेनेड अटैक हो चुके हैं.

Post a Comment

Previous Post Next Post