Top News

'मुस्लिम देश तो बहुत हैं, हिंदू देश एक ही है, इंडिया याद रखे एक बार जहन्नुम का दरवाजा खुल गया...', पाकिस्तानी पत्रकार ने कैसे इंसानियत की बात करते-करते उगला जहर



पहलगाम आतंकी हमले के बाद पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में खौफ का माहौल है. उन्हें डर है कि भारत कभी भी उनपर हमला कर सकता है. हाल ही में पाकिस्तानी पत्रकार हसन निसार समा न्यूज़ चैनल पर एक शो में मौजूद थे.

उन्होंने उस दौरान एक ऐसी बात कही, जिससे साफ पता चल रहा है कि वो घबरा गए है और कुछ भी बिना सोचे समझे बोल रहे हैं. पाकिस्तानी पत्रकार इंसानियत की बात करते-करते जहर उगलने लगे. उन्होंने कहा कि मुस्लिम देश तो बहुत हैं. हिंदू देश एक ही है. इंडिया को याद रखना चाहिए अगर एक बार जहन्नुम का दरवाजा खुल गया तो तबाही मच जाएगी. उनका ये बयान ऐसे वक्त में आया है, जब भारत ने पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान से अपने सारे राजनयिक रिश्ते खत्म कर चुका है. सिंधु जल संधि भी खत्म कर चुका है. इसको लेकर पाकिस्तान के हुक्मरान बौखला गए है.

पाकिस्तानी पत्रकार ने कहा कि मैं नहीं चाहता की कोई जंग हो. हालांकि, अगर ऐसा होता है तो हम भी चुप नहीं बैठेंगे. हमारे पीछे चीन खड़ा है, जो हमारी मदद करेगा. इस दुनिया में 57 मुस्लिम देश है, जहां मुसलमान आराम से रहते हैं. हमें किसी बात की चिंता नहीं है. वहीं हिंदुओं का तो सिर्फ 1 ही मुल्क है, वो भारत है. भारत और पाकिस्तान के जंग में हमें मुस्लिम देशों का सपोर्ट मिल जाएगा.

पहलगाम हमले के बाद भारत का जवाब

पहलगाम हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के साथ अपने सभी प्रमुख कूटनीतिक रिश्ते समाप्त कर दिए हैं, जो इस प्रकार है.

सिंधु जल संधि (1960) को निलंबित कर दिया गया.

अटारी ICP को बंद किया गया.

SAARC वीजा छूट योजना रद्द कर दी गई.

दोनों उच्चायोगों में अधिकारियों की संख्या घटाई गई.

भारत ने यह साफ कर दिया है कि अब आतंक के साथ कोई बातचीत नहीं होगी. अब नीति के तहत कार्रवाई की जाएगी. भारत ने पहले भी पाकिस्तान की आतंकी हमले का जवाब बालाकोट एयर स्ट्राइक के रूप में दे चुका है, जब पुलवामा हमले के बाद 26 फरवरी 2019 को भारतीय वायु सेना के 12 मिराज 2000 जेट्स ने नियंत्रण रेखा पार की और बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद संचालित आतंकवादी शिविर पर हमला किया था.

Post a Comment

Previous Post Next Post