Top News

पहलगाम अटैक पर आया पाकिस्तान का पहला रिएक्शन... हमले पर कही ये बड़ी बात


जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर पाकिस्तान ने शर्मनाक बयान दिया है. पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने इस हमले से पल्ला झाड़ते हुए इसे भारत का घरेलू मामला बताया है. इतना ही नहीं, उन्होंने इसे 'क्रांति की शुरुआत" कहकर आतंकियों का बचाव भी किया.

भारत पर लगाया अशांति फैलाने का आरोप

आसिफ ने पाकिस्तानी चैनल ‘लाइव 92’ से बातचीत में कहा कि पाकिस्तान का इस हमले से कोई लेना-देना नहीं है. उन्होंने उल्टा भारत पर ही आरोप लगाया कि नागालैंड से लेकर कश्मीर और मणिपुर तक देश में 'क्रांति' चल रही है. उनका कहना है कि यह सब भारत की नीतियों का नतीजा है और लोग अपने हक के लिए आवाज उठा रहे हैं.

हमले में पाकिस्तान का हाथ नहीं' – आसिफ

दावा किया गया कि पाकिस्तान किसी भी आतंकवादी गतिविधि का समर्थन नहीं करता और मासूमों को निशाना बनाना उसकी नीति नहीं है. लेकिन साथ ही उन्होंने भारत पर बलूचिस्तान में हस्तक्षेप करने का भी आरोप लगाया.




घरेलू संघर्ष का बहाना बनाकर आतंकियों को दी शह?

आसिफ ने बयान में यह भी कहा कि अगर भारत की सेना या पुलिस "हक मांगने वालों" के खिलाफ सख्ती करती है और वे विद्रोह करते हैं, तो उन पर पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराना सही नहीं है. इस बयान से साफ है कि पाकिस्तान आतंक पर दोहरा रवैया अपना रहा है, एक ओर इनकार, दूसरी ओर समर्थन जैसे बयान.


पहलगाम में हुआ था बड़ा आतंकी हमला

मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम के बैसरन इलाके में एक बड़ा आतंकी हमला हुआ था. इस खूबसूरत पर्यटन स्थल पर हुए हमले में 26 लोगों की जान गई थी. मृतकों में ज्यादातर पर्यटक थे. यह हमला पुलवामा 2019 के बाद घाटी में सबसे बड़ा बताया जा रहा है


भारत की प्रतिक्रिया का इंतजार

फिलहाल भारत सरकार की ओर से इस बयान पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन पाकिस्तान के इस रवैये ने एक बार फिर उसके दोहरे चेहरे को बेनकाब कर दिया है.

Post a Comment

Previous Post Next Post