Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने अंबाला अनाज मंडी मे किया अटल किसान कैंटीन का उद्घाटन।


कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने अंबाला के मोहरा के पास बनी नई अनाज मंडी में अटल किसान कैंटीन का उद्घाटन किया।  मंत्री जी ने बताया कि किसानों को मजदूरों की सुविधा के लिए इस कैंटीन को बनाया गया है यहां पर खाना खाने वाले किसानों को मजदूरों को 10 रुपए में भरपेट खाना मिलेगा ।

किसानों का भी कहना है कि अनाज मंडी हाईवे पर होने से यहां आस पास में काफी दूर तक कोई खाने पीने की व्यवस्था नहीं तिब्जिसके चलते किसानों ओर मजदूरों को बड़ी दिक्कत हो रही थी ।

किसानों के मुताबिक अब ये कैंटीन खुली है ये सरकार का अच्छा कदम है । जहां 10 रुपए में आज के समय में चाय नहीं आती और यह सरकार हमारे लिए दस रुपए में खाना उपटब्ध करवाएगी । सरकार ने वाकई कबीले तारीफ काम किया है ।


Post a Comment

0 Comments