1500 करोड़ का कारोबार रहेगा ठप
दिल्ली में लगभग 900 बाजार हैं जिनमें 8 लाख से अधिक व्यापारी अपना व्यापार करते हैं। कैट के फैसले के अनुसार आज दिल्ली में सभी दुकानों को बंद रखा जाएगा।
राजधानी दिल्ली में बाजारों को बंद रखने से करोड़ों का कारोबार प्रभवित होगा। कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के अनुसार प्रतिदिन दिल्ली के बाजारों में लगभग 1500 करोड़ रूपये का कारोबार होता है।
लेकिन पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले से व्यापारी वर्ग में काफी आक्रोश है। हमले में जान गंवाने वाले लोगों के प्रति अपनी सहानुभूति दिखाने के लिए सभी ने मिलकर बाजारों को बंद रखने का निर्णय लिया है।
चांदनी चौक से लाल किले तक सहानुभूति मार्च
चांदनी चौक के सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने बताया कि शुक्रवार को सुबह 10:45 बजे चांदनी चौक से लाल किले तक सहानुभति मार्च किया जाएगा। बंद को लेकर खंडेलवाल ने कहा कि हम सभी व्यापारियों से आग्रह करते हैं कि वे अपने-अपने बाजारों में आवश्यक सावधानियां बरतें और यह सुनिश्चित करें कि बंद पूरी तरह शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण ढंग से संपन्न हो।इसके अलावा CAIT ने दिल्ली पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों से भी अनुरोध किया कि वे बंद के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें और सभी बाजारों में शांतिपूर्ण वातावरण सुनिश्चित करें।
Post a Comment