Top News

चांदनी चौक से लेकर लाजपत नगर तक आज दिल्ली के 900 बाजार बंद, ठप रहेगा 1500 करोड़ का कारोबार


जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले से देशभर में गुस्सा है। पूरा देश पीड़ित परिवारों के साथ खड़ा हैं। एक ओर हमले में जान गंवाने वाले लोगों के लिए पूरे देश से शोक संवेदनाएं आ रही है, वहीं दूसरी ओर देश के विभिन्न हिस्सों में कैंडल मार्च निकाल कर विरोध प्रदर्शन भी कर रहे हैं। व्यापारी वर्ग में भी इस घटना को लेकर काफी रोष व्याप्त है। इसी को लेकर आज राजधानी दिल्ली में सभी बाजारों को बंद रखने का निर्णय दिल्ली कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने लिया है।

1500 करोड़ का कारोबार रहेगा ठप

दिल्ली में लगभग 900 बाजार हैं जिनमें 8 लाख से अधिक व्यापारी अपना व्यापार करते हैं। कैट के फैसले के अनुसार आज दिल्ली में सभी दुकानों को बंद रखा जाएगा।
राजधानी दिल्ली में बाजारों को बंद रखने से करोड़ों का कारोबार प्रभवित होगा। कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के अनुसार प्रतिदिन दिल्ली के बाजारों में लगभग 1500 करोड़ रूपये का कारोबार होता है।

लेकिन पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले से व्यापारी वर्ग में काफी आक्रोश है। हमले में जान गंवाने वाले लोगों के प्रति अपनी सहानुभूति दिखाने के लिए सभी ने मिलकर बाजारों को बंद रखने का निर्णय लिया है।


चांदनी चौक से लाल किले तक सहानुभूति मार्च

चांदनी चौक के सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने बताया कि शुक्रवार को सुबह 10:45 बजे चांदनी चौक से लाल किले तक सहानुभति मार्च किया जाएगा। बंद को लेकर खंडेलवाल ने कहा कि हम सभी व्यापारियों से आग्रह करते हैं कि वे अपने-अपने बाजारों में आवश्यक सावधानियां बरतें और यह सुनिश्चित करें कि बंद पूरी तरह शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण ढंग से संपन्न हो।इसके अलावा CAIT ने दिल्ली पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों से भी अनुरोध किया कि वे बंद के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें और सभी बाजारों में शांतिपूर्ण वातावरण सुनिश्चित करें।

Post a Comment

Previous Post Next Post